
ठाणे। भिवंडी में 2020 में लापता हुए 16 वर्षीय सोएब शेख की हत्या के मामले में ठाणे पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। 33 वर्षीय मौलाना गुलाम रब्बानी शेख और उसके सहयोगी नासिर राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुलाम रब्बानी शेख पहले भिवंडी में मौलाना था और अब उत्तराखंड में झूठी पहचान के साथ रह रहा था, जबकि नासिर राजा कल्याण रेलवे स्टेशन पर पुलिस के जाल में फंसा। सोएब शेख नवंबर 2020 में लापता हुआ था। परिवार की लंबी तलाश के बाद भिवंडी सिटी पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया। 2023 में एक अन्य नाबालिग और उसके माता-पिता द्वारा गुलाम शेख के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य (IPC 377) और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया, जिसके बाद गुलाम फरार हो गया।
ठाणे प्रॉपर्टी सेल ने तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से गुलाम शेख का पता लगाया और उत्तराखंड से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर ठाणे लाया गया। पूछताछ में गुलाम ने कबूल किया कि सोएब ने उसे एक अन्य लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी और शव को भिवंडी की अपनी दुकान के अंदर दफना दिया। मुख्य आरोपी गुलाम की निशानदेही पर नासिर राजा को कल्याण रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। राजा पर शव को ठिकाने लगाने में मदद करने का आरोप है। उस पर IPC की धारा 120B और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। 16 अप्रैल को पुलिस, फॉरेंसिक टीम, राजस्व अधिकारियों और डॉक्टरों की मौजूदगी में दुकान के फर्श की खुदाई की गई, जहाँ मानव अवशेष मिले। इन्हें जांच के लिए कलिना फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। दोनों आरोपियों को भिवंडी कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा गया है। ठाणे पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही है।




