
उरुली कंचन (पुणे)। उरुली कंचन क्षेत्र में 14 अक्टूबर को मिली 20 वर्षीय युवती की हत्या का मामला स्थानीय अपराध शाखा और उरुली कंचन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सुलझा लिया गया है। यह जानकारी पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने दी। 14 अक्टूबर की शाम करीब 7:30 बजे गगन आकांक्षा सोसाइटी मार्ग पर युवती का रक्तरंजित शव मिला था। मृतका की पहचान पूनम विनोद ठाकुर (निवासी—गगन आकांक्षा सोसाइटी, कोरेगांव मुल, तालुका हवेली, जिला पुणे) के रूप में हुई। युवती के सिर पर गंभीर चोटें पाई गईं और घटनास्थल से खून के धब्बे, चप्पलें और मोबाइल फोन बरामद हुए। मृतका के भाई ने उरुली कंचन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। सूचना मिलते ही एसपी संदीप सिंह गिल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में 60-70 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। फुटेज में मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। मुखबिरों की मदद से उसकी पहचान दिनेश संजय पटोले (उम्र 26, गोलेवस्ती, उरुली कंचन) के रूप में की गई। पकड़े जाने के बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने युवती का पीछा करते हुए उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन विरोध करने पर उसने गुस्से में पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। अपराध में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (MH 12 SZ 6965) जब्त कर ली गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ उसे 27 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। हत्या के इस संगीन मामले का खुलासा विशेष पुलिस महानिरीक्षक कोल्हापुर रेंज सुनील फुलारी, एसपी संदीप सिंह गिल, एएसपी गणेश बिरादर, तथा एसडीपीओ बापूराव दादास के मार्गदर्शन में किया गया।




