
मुंबई। मनपा आयुक्त और प्रशासक भूषण गगरानी ने मंगलवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका के विले पार्ले स्थित डॉ. आर. एन. कूपर अस्पताल का दौरा किया। दौरे का उद्देश्य अस्पताल में मरीज़ों को दी जाने वाली सेवाओं को और अधिक असरदार, सुविधाजनक और मरीज़-केन्द्रित बनाना था। इस दौरान श्री गगरानी ने मेडिकल सेवाओं के विस्तार, नई सुविधाओं और ज़रूरी सुधारों का जायज़ा लिया। उन्होंने अस्पताल परिसर को साफ़, सुरक्षित और मरीज़ों के अनुकूल बनाने के निर्देश दिए, जिसमें सफाई और कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। मनपा आयुक्त ने मरीज़ों, उनके रिश्तेदारों, मेडिकल अधिकारियों और कर्मचारियों से सीधे बातचीत कर सेवा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का आकलन भी किया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर (पब्लिक हेल्थ) शरद उघड़े, अस्पताल के डीन डॉ. सुधीर मेढेकर, फार्मेसी विभाग की प्रमुख एवं पोस्टग्रेजुएट डीन डॉ. (श्रीमती) नीलम रेडेकर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट देव शेट्टी, डॉ. प्रवीण बांगर और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।



