
मुंबई। मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर की कुख्यात महिला ड्रग तस्कर रोमा आरिफ शेख उर्फ ‘पगली’ को फिर से गिरफ्तार कर लिया है। बार-बार ड्रग्स से जुड़े मामलों में संलिप्त रहने वाली इस तस्कर को पीआइटी एनडीपीएस एक्ट, 1988 के तहत हिरासत में लेकर एक साल के लिए कोल्हापुर की कलांबा जेल भेजा गया है।अधिकारियों के अनुसार, 37 वर्षीय रोमा शेख मुंबई के नारकोटिक्स नेटवर्क में एक सक्रिय और लगातार अपराध करने वाली आरोपी है। उसके खिलाफ मुंबई के अलग-अलग पुलिस थानों में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस ( एनडीपीएस) एक्ट के तहत आठ गंभीर मामले दर्ज हैं। पहले भी बायकुला पुलिस ने उसके खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 110 के तहत निवारक कार्रवाई की थी, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद उसने फिर से ड्रग्स की तस्करी शुरू कर दी। लगातार निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर, एंटी-नारकोटिक्स सेल ने पीआइटी एनडीपीएस एक्ट के तहत उसका विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया और मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग को भेजा। राज्य सरकार की मंजूरी के बाद, 11 नवंबर 2025 को हिरासत का आदेश जारी किया गया। इसके तहत रोमा शेख को गिरफ्तार कर कोल्हापुर की कलांबा जेल में भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि रोमा शेख मुंबई के ड्रग नेटवर्क में एक “लगातार और संगठित अपराधी” के रूप में जानी जाती है, जिसकी गतिविधियाँ शहर में चल रहे एंटी-ड्रग अभियानों के लिए लगातार चुनौती बनी हुई थीं। पीआइटी एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई यह कार्रवाई मुंबई पुलिस की हाल के दिनों में ड्रग्स के खिलाफ सबसे सख्त पहल मानी जा रही है।




