हमारे देश में ट्रेनों में बहस और मारपीट होना आम बात है। हम अक्सर देखते हैं, ट्रेनों में सीट या चढ़ने को लेकर इतनी बात हो जाती है कि मामला विवाद में बदल जाता है। कई बार विवाद मारपीट में बदल जाता है। आप सोच रहे होंगे कि अगर ऐसा होता है तो अब कहां हुआ? आइए आपको बताते हैं इस भीषण लड़ाई की खबर। ये लड़ाई मुंबई से सटे दिवा रेलवे स्टेशन पर हुई। स्टेशन पर इतनी जमकर मारपीट होती है कि लोगों की भीड़ लग जाती है। वीडियो देखने से लगता है कि स्टेशन पर मानों की बड़ा मेला लग गया हो।
गेट से खींचकर खूब मारा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुंबई की लोकल ट्रेन नजर आ रही है। ट्रेन स्टेशन पर खड़ी है। वहीं वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन के गेट पर कई लोग नजर आ रहे हैं। भीड़ एक आदमी को मार रही है। नीले रंग की टी-शर्ट पहने एक यात्री जमीन पर नजर आ रहा है। दूसरे यात्री उस यात्री को खूब लात-घूसे मार रहे हैं। भीड़ उसे इतना पीटती है कि ऐसा लगता है जैसे वह बेहोश हो गया हो। वहीं, एक-दो लोग उसे बचाते भी नजर आ रहे हैं।
पुलिस वीडियो की जांच कर रही है
इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि कर्जत से सीएसटी जाने वाली लोकल ट्रेन सुबह 7.10 बजे जब दिवा स्टेशन पहुंची तो ट्रेन पहले से ही भरी हुई थी, दिवा स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने जब ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की तो गेट पर मौजूद यात्रियों ने उन्हें घुसने नहीं दिया, जिसके चलते वे ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे थे, ऐसे में आक्रोशित यात्रियों ने गेट पर खड़े दो यात्रियों को जबरन खींच लिया और लात घूसों से पिटाई कर दी। इस घटना के वक्त एक यात्री द्वारा बनाया गया वीडियो अब वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।