
मुंबई। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना वसूलने के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए चालान काटती है, लेकिन इस प्रक्रिया में बड़ी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। इसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। ताजा मामला 6 मार्च 2025 का है, जब सतीश तिवारी को 1,000 रुपये के ट्रैफिक उल्लंघन का मैसेज मिला। जब उन्होंने इसकी जांच की, तो पता चला कि यह चालान ओशिवारा ट्रैफिक पुलिस विभाग के बंदू कोलेकर (पीसी) द्वारा किया गया है। हैरानी की बात यह थी कि 6 मार्च को सतीश तिवारी अपनी दोपहिया गाड़ी (पैशन एक्सप्रो-MH02EY0978), जो उनके भाई के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकर अपने कार्यक्षेत्र चेंबूर में थे। लेकिन चालान में जो तस्वीरें दिखाईं गईं, वह एक एक्टिवा स्कूटर की थीं! इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस किस प्रकार से मनमाने ढंग से चालान काट रही है। यह पहली बार नहीं हुआ है, पहले भी कई गलत चालान काटे गए हैं, जिससे आम लोगों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसपर महाराष्ट गृह विभाग को संज्ञान लेने की जरूरत है।