Mumbai: डॉलर में कमजोरी के रुख तथा घरेलू शेयर बाजारों (domestic equity markets) में मजबूती से बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 17 पैसे की बढ़त के साथ 81.55 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Interbank Foreign Exchange market) में रुपया 81.63 पर खुला। बाद में यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 17 पैसे की बढ़त के साथ 81.55 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।
मंगलवार को रुपया चार पैसे के नुकसान के साथ 81.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
फॉरेक्स कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों की निगाह अमेरिकी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन जेरोम पावेल के संबोधन तथा घरेलू मोर्चे पर महत्वपूर्ण वृहद आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी।