
मुंबई। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने लोढ़ा डेवलपर्स में कथित 85 करोड़ रुपये की जमीन की कीमत कम दिखाने के घोटाले की जांच तेज कर दी है। जांच एजेंसी अब कंपनी के पूर्व निदेशक राजेंद्र लोढ़ा के बेटे साहिल लोढ़ा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी करने पर विचार कर रही है, ताकि वह जांच के दौरान देश से बाहर न जा सके।
हाल ही में, क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने रियल एस्टेट कारोबारी मंगलप्रभास लोढ़ा के दूर के रिश्तेदार राजेंद्र नरपतमाल लोढ़ा को इस मामले में गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई लोढ़ा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के हेड लिऐजॉन्सर मोनील गाला की शिकायत पर की गई, जिनकी रिपोर्ट पर 16 सितंबर को एन.एम. जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ। एफआईआर में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं, अवैध जमीन बिक्री, कंपनी पद का दुरुपयोग और धोखाधड़ीपूर्ण लेन-देन के आरोप लगाए गए हैं, जिनसे कंपनी को 85 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। मामला अब क्राइम ब्रांच की निगरानी में है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।