Sunday, November 2, 2025
Google search engine
HomeCrimeमुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता: दुबई से प्रत्यर्पित हुआ ड्रग लॉर्ड...

मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता: दुबई से प्रत्यर्पित हुआ ड्रग लॉर्ड सलीम डोला का सहयोगी शेरा बटला, 23 करोड़ रुपए के नारकोटिक्स केस में गिरफ्तारी

मुंबई। मुंबई पुलिस को अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। मोस्ट वांटेड ड्रग लॉर्ड सलीम डोला के करीबी सहयोगी सलमान सलीम शेख उर्फ शेरा बटला (35) को शनिवार को दुबई (यूएई) से डिपोर्ट कर मुंबई लाया गया, जहां क्राइम ब्रांच ने उसे 23 करोड़ रुपए के नारकोटिक्स केस में गिरफ्तार किया। डोंगरी निवासी बटला पिछले तीन वर्षों से फरार था और महाराष्ट्र समेत देश के अन्य हिस्सों में दर्ज छह बड़े ड्रग तस्करी के मामलों में वांटेड था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुंबई के ड्रग सिंडिकेट्स के दुबई, चीन और सऊदी अरब तक फैले गहरे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन हैं, जिनमें बटला की अहम भूमिका थी। वह मिडिल ईस्ट और ईस्ट एशिया के बीच तस्करी के ऑपरेशंस को संचालित करता था। क्राइम ब्रांच यूनिट-7 ने 22 अक्टूबर को दुबई में रहने वाले ड्रग किंगपिन मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख को गिरफ्तार किया था, जिसकी पूछताछ में शेरा बटला का नाम सामने आया। इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर यूएई अधिकारियों ने बटला को हिरासत में लिया और भारत प्रत्यर्पित किया। रविवार को उसे एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) के डीसीपी नवनाथ धवले ने बताया कि 2022 में घाटकोपर एएनसी यूनिट ने नागपाड़ा निवासी एक व्यक्ति से 2 करोड़ रुपए की 995 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ज़ब्त की थी, और जांच में यह सामने आया कि सप्लाई शेरा बटला ने कराई थी। आरोपी को दुबई एयरपोर्ट पर दूसरे देश भागने की कोशिश करते समय पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि बटला एक आदतन अपराधी है और कई हाई-प्रोफाइल ड्रग मामलों से जुड़ा रहा है, जिनमें 2023 में 72.6 लाख रुपए की 356 ग्राम केटामाइन, एमडी और चरस की बरामदगी, 2024 में अकोला में 1.38 करोड़ रुपए की एफेड्रिन ज़ब्ती, तेलंगाना के भोंगिर में 23 करोड़ रुपए की 110 किलो एमडी की फैक्ट्री पकड़े जाने और 2025 में साकीनाका पुलिस द्वारा मैसूर में 400 करोड़ रुपए की 180 किलो एमडी ज़ब्त किए जाने के मामले शामिल हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले छह महीनों में भारतीय एजेंसियों ने यूएई से चार बड़े ड्रग आरोपियों में सलीम डोला का बेटा ताहिर डोला, मुस्तफा कुब्बावाला, सलीम शेख और अब शेरा बटला को सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित किया है। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई भारत के ट्रांसनेशनल नारकोटिक्स नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है, और अब पुलिस बटला के बाकी सहयोगियों की तलाश कर रही है, जिनके तार मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया तक फैले हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments