मुंबई: बॉलीवुड पार्टियों में उन मॉडल और एक्टर पर नजरें रखी जाती थीं जिनके पास फिलहाल काम नहीं है और जिन्हें पैसों की जरूरत है. इसके बाद उनसे संपर्क कर उन्हें एक रात के लिए सोने को राजी किया जाता था. इस तरह उन्हें प्रोस्टिट्यूशन के धंधे में धकेल कर ग्राहकों से एक रात के 2 से 3 लाख रुपए वसूल किए जा रहे थे. मुंबई पुलिस ने अपनी कार्रवाई में अंधेरी पश्चिम की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में शुरू इस प्रोस्टिट्यूशन रैकेट का भंडाफोड़ किया है और तीन महिलाओं को अरेस्ट किया है.
इनमें से दो अधेड़ उम्र की महिलाएं और एक मॉडल है. पुलिस ने तीन मॉडलों को इस जंजाल से छुटकारा भी दिलाया है. पुलिस की ओर से पूछताछ और आगे की कार्रवाई शुरू है. पुलिस बाकी अरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
बॉलीवुड पार्टियों में जाने वाली मॉडल का पॉश सोसाइटी प्रोस्टिट्यूशन रैकेट
पुलिस की ओर से दी गई जानकारियों के मुताबिक मुंबई के अंधेरी वेस्ट की पॉश सोसाइटी में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट शुरू था. मुंबई पुलिस को इसका इनपुट मिला. यह रैकेट बेहद हाई प्रोफाइल अंदाज में चलाया जा रहा था. पुलिस ने जाल बिछा कर कार्रवाइयों को अंजाम दिया और तीन महिलाओं को अरेस्ट कर लिया. इनमें से एक मॉडल भी है जो एक रात के लिए 2 से 3 लाख रुपए लिया करती है.
तीनों में से एक आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में खुद को एस्ट्रो एक्सपर्ट बताया
बाकी दो आरोपी महिलाएं अधेड़ उम्र की हैं. ये बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी पार्टियों में शामिल होती थीं और उन मॉडल्स और टीवी कलाकारों पर नजरें रखा करती थीं जिन्हें पैसों की जरूरत है. इन आरोपियों के नाम सुनीता झा (उम्र 65 साल), मधू (उम्र 64 साल) और ट्विंकल झा (उम्र 31 साल) है. ये तीनों आरोपी महिलाएं मुंबई के अंधेरी पश्चिम के एक पॉश सोसाइटी में स्थित बिल्डिंग में रह रही थीं. शुरुआती पूछताछ में इन तीनों महिला आरोपियों में से एक ने खुद को एस्ट्रो एक्सपर्ट बताया.
ऐसे हुआ हाई प्रोफाइल प्रोस्टिट्यूशन रैकेट का भंडाफोड़
लेकिन मुंबई पुलिस के पास इस महिला द्वारा प्रोस्टिट्यूशन रैकेट चलाने का इनपुट था. 5 अप्रैल को इस रैकेट का पर्दाफाश करने का प्लान तय किया गया. प्लानिंग के तहत अंधेरी वेस्ट के शास्त्रीनगर इलाके में एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल के फ्लैट नंबर 405 में रेड मारी गई और इस हाई प्रोफाइल रैकेट का भंडाफोड़ हो गया.