Saturday, September 7, 2024
Google search engine
HomeIndiaMumbai : साकीनाका इलाके में दुकान में लगी आग, दो मजदूरों की...

Mumbai : साकीनाका इलाके में दुकान में लगी आग, दो मजदूरों की मौत, ९ बाल-बाल बचे

Mumbai: मुंबई उपनगर के अंधेरी इलाके के साकीनाका में एक दुकान में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों एक हार्डवेयर स्टोर में काम करते थे। मृतकों की पहचान राकेश गुप्ता (उम्र 22 वर्ष) और गणेश देवासी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने के वक्त दुकान में 11 मजदूर सो रहे थे। इनमें से नौ मजदूर बाहर निकलने में सफल रहे। लेकिन अंदर फंसे दो मजदूरों की मौत हो गई। इस बीच, आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम अभी भी जारी है। साकीनाका इलाके में एक हार्डवेयर स्टोर में आज तड़के करीब दो बजे आग लग गई। इस आग में हार्डवेयर की दुकान व आसपास की दुकान जल कर राख हो गयी. ये दुकानें साकीनाका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित थीं। इस दुकान का नाम राजश्री है। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर तक देखी जा सकती थी। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। करीब साढ़े तीन बजे आग पर काबू पाया गया। इसके बाद पांच बजे फिर से आग लग गई। इस आग में दो दुकानें जलकर खाक हो गईं। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया और फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है। इस आग की वजह से पूरे साकीनाका इलाके में कई जगह धुआं ही धुआं हो गया। मुंबई फायर ब्रिगेड ने आग को लेवल-1 बताया था। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, दुकान के अंदर मचान ढह गया। इससे दुकान में घुसना मुश्किल हो गया। फिर जेसीबी की मदद से दुकान के आगे के हिस्से को तोड़ा गया। आग पर काबू पाने के बाद जब दमकल की गाड़ी दुकान में दाखिल हुई तो 22 वर्षीय राकेश गुप्ता झुलसा हुआ मिला। उसे राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुकान में फंसा गणेश देवासी गायब था। कुछ देर बाद उसका शव भी मिला था।इसी बीच बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी। इस आग में दुकान में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। यह दुकान मुंबई की सबसे बड़ी हार्डवेयर की दुकान के रूप में जानी जाती थी। दो मंजिला दुकान में बिजली के तार, बिजली के उपकरण व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments