
मुंबई। दिवाली के त्योहार से पहले मिलावटी और असुरक्षित खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र खाद्य एवं औषध प्रशासन (एफडीए) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। एफडीए के मुंबई मंडल के खाद्य विभाग के जोन 5 के सहायक आयुक्त आर. एस. ताकाटे के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में, कुल 1,778 किलोग्राम बिना लेबल वाला मावा जब्त किया गया है, जिसे उचित भंडारण परिस्थितियों के बिना मुंबई लाया गया था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी (एफएसओ) श्रीमती एस. जोशी और श्रीमती ए.एस.रेगे ने यह संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान श्रीमती जोशी ने 1,096 किलोग्राम मावा जब्त किया जिसकी कीमत 3,23,320 रुपए बताई गई है, जबकि श्रीमती रेगे ने 682 किलोग्राम मावा जब्त किया जिसकी कीमत 1,11,420 रुपए है। आर.एस.ताकाटे के अनुसार, यह कार्रवाई दिवाली से पहले खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उपभोक्ताओं को मिलावटी या असुरक्षित उत्पादों से बचाने के उद्देश्य से की गई है। जब्त किया गया मावा बिना किसी लेबल, स्रोत जानकारी और मानक स्वच्छता के अभाव में परिवहन किया जा रहा था, जिससे इसकी सुरक्षा और गुणवत्ता संदिग्ध हो गई थी। ताकाटे ने कहा है कि त्योहारों के दौरान बाजार में मिलावटी मिठाइयों और डेयरी उत्पादों की बिक्री रोकने के लिए निरीक्षण और सैंपलिंग अभियान तेज कर दिया गया है। दोषी पाए जाने वाले उत्पादकों और विक्रेताओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।