
मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने 3 से 10 दिसंबर के बीच आठ दिनों में 15 मामलों में कुल 43 करोड़ रुपए की तस्करी की ड्रग्स, 1.51 करोड़ रुपए का सोना और 87 लाख रुपए कीमत के हीरे ज़ब्त किए हैं। कस्टम्स के अनुसार, इस दौरान हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी के दस मामले पकड़े गए। बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट्स पर स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर नौ यात्रियों में सात मामलों में कुल 37.26 किलो संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया गया, जिसकी गैर-कानूनी बाजार में कीमत लगभग ₹37.26 करोड़ बताई गई है। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पैसेंजर्स ने कस्टम अधिकारियों की पकड़ से बचने के लिए ट्रॉली बैग और अलग फ्लाइट के बैगेज टैग का इस्तेमाल किया। कुछ ने हाइड्रोपोनिक वीड को इमली के टुकड़ों में छुपाने की कोशिश की। तीन अन्य मामलों में, विशेष इंटेलिजेंस के आधार पर बैंकॉक से आए तीन यात्रियों से कुल 6 किलो वीड बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए बताई गई। इसके अलावा, सोने की स्मगलिंग के चार मामले भी सामने आए, जिनमें चार यात्रियों से कुल 1,256 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 1.51 करोड़ रुपए है। एक अन्य मामले में एक यात्री से 87.75 लाख रुपए मूल्य के हीरे जब्त किए गए।




