Mumbai : मुंबई में भी दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक महिला की हत्या कर उसके शव को कई टुकड़ों में काट दिया गया. हैरानी की बात ये है कि इस मामले में पुलिस को महिला की बेटी पर ही शक है, पुलिस ने महिला की बेटी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें शक है कि महिला की हत्या दिसंबर के महीने में हुई हो सकती है.
महिला के घर से हथियार बरामद
मुंबई के कालाचौकी इलाके में पुलिस को बीती रात एक महिला का कटा हुआ शव मिला. जो काफी हफ्ते पुराना था. पुलिस के मुताबिक हत्या करने के बाद महिला के दोनों हाथ और पैर काटे गए और ये सब काटने के लिए कोयता, कटर और एक छोटा से चाकू का इस्तेमाल किया गया. मृतक महिला के घर से कोयता कटर और छोटा सा चाकू बरामद किया गया है.
इस पूरे मामले में पुलिस को शक है कि बेटी ने ही अपनी मां की बेरहमी से हत्या की है. पुलिस ने मृतक महिला वीणा प्रकाश जैन की बेटी रिंपल जैन को हिरासत में ले लिया है, हालांकि अब तक गिरफ्तारी की बात नहीं कही गई है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
भाई ने दी थी गायब होने की जानकारी
मृतक महिला के भाई का कहना है कि वो आखिरी बार नवंबर में अपनी बहन से मिले थे. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. जब पुलिस घर पर पहुंची तो वहां उन्हें एक प्लास्टिक बैग में लपेटी हुई बॉडी मिली. रिंपल जैन पर शक है कि उसने मां की हत्या करने के बाद दोनों हाथ और पैर काट दिए और प्लास्टिक में पैक कर दिया. पुलिस को जो हथियार मिले हैं, शक है कि उनका ही इस्तेमाल कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा करेगी.