कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें सास-ससुर ने मिलकर अपने दामाद का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दंपत्ति, हनमंतप्पा काले (48) और गौरवा काले (45), को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में यह सामने आया कि मृतक संदीप शिरगवे (35) अपनी पत्नी को लगातार परेशान कर रहा था, जिसके चलते उनकी पत्नी ने अपने माता-पिता को चेतावनी दी थी कि यदि उसकी परेशानी नहीं रोकी गई, तो वह आत्महत्या कर लेगी। इसके बाद सास-ससुर ने बेटी की सुरक्षा के लिए अपने दामाद की हत्या करने की योजना बनाई। पुलिस के अनुसार, काले दंपत्ति गढ़िंगलाज के निवासी हैं और शिरगावे शिरोल का रहने वाला था। गुरुवार की सुबह कोल्हापुर सेंट्रल बस स्टैंड पर सफाईकर्मियों ने संदीप शिरगवे का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। शव को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटने के कारण दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई। पुलिस जांच के दौरान बस स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी फुटेज से यह खुलासा हुआ कि हनमंतप्पा और गौरवा काले ने शिरगावे को नशे में पाया और उसे एक बिना कंडक्टर वाली बस में बिठाया। बस में केवल दो अन्य यात्री थे। आधी रात को जब शिरगावे सो रहा था, तब दंपत्ति ने उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गए। यह हत्या इसलिए की गई क्योंकि उनकी बेटी अपने पति के अत्याचारों से तंग आकर आत्महत्या करने की धमकी दे रही थी।