
ज़ारा खान ने किया संजय भूषण को सम्मानित

मुंबई। मोम फाउंडेशन ने बेहरामबाग, जोगेश्वरी वेस्ट में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और स्वास्थ्य जांच तथा निःशुल्क औषधियों का लाभ उठाया। शिविर में पूर्ण बॉडी चेकअप, थायरॉइड, शुगर, अस्थमा और नेत्र परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई। 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त चश्मे भी वितरित किए गए। इस अवसर पर फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला को मोम फाउंडेशन की फाउंडर ज़ारा खान ने फूलों की गुच्छा देकर सम्मानित किया। ज़ारा खान ने कहा, “संजय भूषण हमेशा हमारे शिविरों में सहयोग करते हैं, हम उनके आभारी हैं। स्वास्थ्य शिविर में वि केयर डायग्नोस्टिक सेंटर और मानराज प्रतिष्ठान ने पूर्ण सहयोग किया। डॉक्टर धीरज कुमार, मोहम्मद रशीद, लईक खान, शिफा खान और फैज़ खान सहित उनकी टीम ने शिविर के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ज़ारा खान ने सभी डॉक्टरों और सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि शिविर के सफल आयोजन में उनकी भागीदारी अहम रही।




