Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
HomeLifestyleTravelमोदी सरकार का बड़ा फैसला: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली पर 78 दिन...

मोदी सरकार का बड़ा फैसला: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली पर 78 दिन का बोनस, बिहार को रेल-हाईवे परियोजनाओं की सौगात

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। इस साल भारतीय रेलवे के 10.90 लाख कर्मचारियों को 78 दिन का वेतन बोनस दिया जाएगा। रेल मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कुल 10,91,146 कर्मचारियों को उत्पादकता-संबंधित बोनस (पीएलबी) के रूप में 1865.68 करोड़ रुपये के भुगतान को मंजूरी दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग में बताया कि प्रत्येक पात्र कर्मचारी को अधिकतम 17,951 रुपये बोनस मिलेगा। इस लाभ का फायदा लोकोमोटिव पायलट, ट्रैक मेंटेनर, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, तकनीशियन, हेल्पर, पॉइंट्समैन, मंत्रालयिक कर्मचारी और ग्रुप ‘सी’ के अन्य कर्मचारियों को होगा।
बिहार में रेल परियोजना को मंजूरी
सरकार ने बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया एकल रेल खंड (104 किमी) के दोहरीकरण को भी मंजूरी दी है। इस परियोजना पर 2,192 करोड़ रुपये की लागत आएगी और यह बिहार के चार जिलों को जोड़ेगी। यह परियोजना नालंदा, राजगीर (शांति स्तूप) और पावापुरी जैसे धार्मिक-पर्यटन स्थलों तक संपर्क बढ़ाएगी। इससे 13.46 लाख की आबादी और 1,434 गांवों को बेहतर रेल सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, कोयला, सीमेंट, क्लिंकर और फ्लाई ऐश जैसे सामानों के परिवहन में आसानी होगी। परियोजना से 26 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) का अतिरिक्त माल यातायात संभव होगा। रेल मंत्रालय ने कहा कि इस परियोजना से महंगे तेल आयात में 5 करोड़ लीटर की बचत होगी और विदेशी मुद्रा पर दबाव कम होगा। साथ ही रेलवे की पर्यावरण के अनुकूल और ऊर्जा-कुशल छवि मजबूत होगी।
बिहार में हाईवे निर्माण को हरी झंडी
कैबिनेट ने बिहार में NH-139W के साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड के 78.94 किमी लंबे हाईवे निर्माण को मंजूरी दी है। यह परियोजना 3,822.31 करोड़ रुपये की लागत से हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल (HAM) पर पूरी की जाएगी।
राष्ट्रीय जहाज निर्माण मिशन को भी मंजूरी
सरकार ने 69,725 करोड़ रुपये के पैकेज के साथ नेशनल शिप बिल्डिंग मिशन को भी हरी झंडी दी है। इसका उद्देश्य भारत के जहाज निर्माण और समुद्री क्षेत्र को पुनर्जीवित करना है। इस मिशन के तहत जहाज निर्माण, समुद्री वित्तपोषण और घरेलू क्षमता बढ़ाने पर काम होगा। दिवाली बोनस और आधारभूत संरचना की इन घोषणाओं के साथ, सरकार ने रेलवे, सड़क और जहाज निर्माण क्षेत्र में एक साथ बड़े निवेश का संकेत दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments