
अकोला। महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों उबाल देखने को मिल रहा है। हर पार्टी एक-दूसरे को लेकर जमकर बयानबाजी करती नजर आ रही है, लेकिन आज बयानबाजी हाथापाई में तब्दील हो गई है, दरअसल राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे ने एनसीपी विधायक की कार में जमकर तोड़फोड़ की है। साथ ही एनसीपी विधायक के समर्थकों संग हाथापाई भी की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक अमोल मिटकरी की कार में आज मनसे के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है। ये तोड़फोड़ तब हुई जब अमोल मिटकरी की कार में महाराष्ट्र के अकोला गेस्ट हाउस के बाहर थी, इस दौरान मनसे के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ और नारेबाज़ी की। साथ ही अमोल मिटकरी के समर्थकों और मनसे के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की हाथापाई भी हुई। बताया जा रहा कि घटना के वक्त अजित गुट के विधायक गेस्ट हाउस में मौजूद थे। गौरतलब है कि एमएलए मिटकरी के एक बयान को लेकर मनसे के कार्यकर्ता खासा नाराज थे। मिटकरी ने राज ठाकरे को एक दिन पहले “महाराष्ट्र की राजनीति का सुपारीबाज़” बताया था, इसी बात को लेकर मनसे के कार्यकर्ता नाराज चल रहे थे। हालांकि इस घटना के खिलाफ अमोल मिटकरी ने अकोला के एसपी से लिखित शिकायत की है। शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।
कैसे शुरू हुआ ये विवाद?
सोमवार को पुणे के दौरे के दौरान राज ठाकरे ने शहर में खडकवासला डैम से छोड़े गए पानी से फ्लैश फ्लड की घटना पर अजित पवार पर चुटकी लेते हुए कहा था की “आश्चर्य है, अजित पवार के न रहते हुए भी डैम भर गया? असल में राज ठाकरे ने अजित पवार को अप्रैल 2013 में पुणे में सूखे के दौरे के दौरान दिए उस बयान पर मखौल उड़ाया जिसमे अजित पवार ने कहा था “पानी कहां से लाएं..क्या पेशाब करूँ?