
मुंबई। बांद्रा पूर्व विधानसभा से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक वरुण सरदेसाई ने बुधवार को नई दिल्ली में देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात में शिवसेना के वरिष्ठ नेता व सांसद अनिल देसाई और अरविंद सावंत भी उपस्थित रहे। वरुण सरदेसाई ने एक्स पर पोस्ट कर बैठक की तस्वीरें और रक्षा मंत्री को सौंपे गए पत्र की प्रति साझा की। उन्होंने बैठक में स्पष्ट कहा कि सांताक्रूज़ हनुमान टेकड़ी, गोलीबार, मराठा कालोनी और डवरीनगर क्षेत्र की 42 एकड़ रक्षा मंत्रालय की भूमि पर करीब 9,500 झोपड़ियां हैं, जहाँ 50 से 60 हजार लोग दशकों से रह रहे हैं। लेकिन उनका पुनर्वसन लंबे समय से ठप पड़ा हुआ है। कुछ वर्ष पूर्व एसआरए द्वारा यहाँ सर्वे भी कराया गया था, मगर परियोजना आगे नहीं बढ़ पाई। सरदेसाई ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को राज्य विधानसभा के मानसून अधिवेशन में भी उठाया था और अब रक्षा मंत्री से व्यक्तिगत रूप से आग्रह किया है। राजनाथ सिंह ने विधायक की बातों को ध्यान से सुनते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा कि इस विषय पर महाराष्ट्र सरकार से चर्चा कर जल्द समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। सरदेसाई ने यह भी दोहराया कि उन्होंने पहले मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर इस समस्या का हल निकालने की मांग की थी। उनका कहना है कि शिवसेना (यूबीटी) लगातार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि इस क्षेत्र में रहने वाले हजारों परिवारों को उनका हक़ का स्थायी घर मिल सके। गौरतलब है कि इस डिफेंस लैंड के पुनर्विकास का मुद्दा नया नहीं है। पूर्व में यहाँ से सांसद रहीं बीजेपी नेता पूनम महाजन और अन्य जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े बैनरों और वादों के जरिए झोपड़पट्टी पुनर्विकास की बातें करते रहे, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठ पाया। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि विपक्ष के युवा विधायक वरुण सरदेसाई की यह कोशिश कितनी कारगर साबित होती है और क्या सचमुच झोपड़पट्टीवासियों के पुनर्वसन का रास्ता आखिरकार खुल पाएगा।