Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeIndiaराज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट में मीरा-भायंदर महानगरपालिका टीम उपविजेता

राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट में मीरा-भायंदर महानगरपालिका टीम उपविजेता

मीरा-भायंदर। मीरा-भायंदर महानगर पालिका कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 से 9 सितंबर 2025 तक नेताजी पब्लिक लाइब्रेरी, पढेगांव में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर महानगरपालिका आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए. शर्मा ने टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। टूर्नामेंट के हर मुकाबले में खिलाड़ियों की दृढ़ता और कुशल खेल शैली देखने को मिली, जिसके बल पर टीम ने अपनी अलग पहचान बनाई। उपविजेता बनने के बाद आयुक्त राधाबिनोद शर्मा ने कबड्डी टीम से विशेष मुलाकात की, उनसे बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया। महानगरपालिका खेल विभाग ने अब तक कुल 15 कबड्डी खिलाड़ियों को आधिकारिक रूप से गोद लिया है। इन खिलाड़ियों को पेशेवर प्रशिक्षण देने के लिए अनुभवी कोच, फिटनेस ट्रेनर और फिजियोथेरेपिस्ट नियुक्त किए गए हैं। टीम ने कहा कि आयुक्त से मिले प्रोत्साहन और शुभकामनाओं ने उनके भीतर नई ऊर्जा भर दी है और वे आगामी प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नगर निगम का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को मंच, संसाधन और उचित मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है। खेलों की गुणवत्ता में सुधार के लिए नगर निगम निरंतर प्रयासरत है, ऐसा कहना है महानगरपालिका आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए. शर्मा का।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments