
मीरा-भायंदर। मीरा-भायंदर नगर निगम स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा 8वीं से 10वीं की छात्राओं को अब हर महीने 300 रुपए का उपस्थिति भत्ता मिलेगा। यह योजना 23 मार्च 2022 को राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के तहत नगर आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए.शर्मा के मार्गदर्शन और उपायुक्त कविता बोरकर के प्रयासों से शुरू की गई है। इसका उद्देश्य बालिकाओं को स्कूल में बनाए रखने और उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा लागू की जा रही इस योजना के अंतर्गत उन छात्राओं को लाभ मिलेगा जो नगर निगम स्कूल की उपस्थिति पंजिका में दर्ज हैं और नियमित रूप से स्कूल आती हैं। शैक्षणिक वर्ष के कुल 220 कार्यदिवसों के अनुसार, लाभार्थी छात्राओं को 300 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। यह राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) प्रणाली के माध्यम से उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी। यह योजना अगस्त 2025 से जुलाई 2026 तक एक वर्ष के लिए प्रायोगिक तौर पर लागू की जा रही है। इसका उद्देश्य न सिर्फ स्कूल छोड़ने की दर को कम करना है, बल्कि अभिभावकों को भी प्रेरित करना है कि वे अपनी बेटियों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। मीरा-भायंदर नगर निगम ने इस पहल के माध्यम से बालिकाओं के समग्र विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया है। प्रशासन का मानना है कि शिक्षा बालिकाओं के लिए सशक्तिकरण का प्रमुख माध्यम है। नियमित उपस्थिति न केवल उनके ज्ञान व कौशल को बढ़ाएगी, बल्कि उनके भविष्य को भी अधिक सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाएगी।