
मीरा-भायंदर। मीरा-भायंदर महानगरपालिका ने अपने क्षेत्र की १५ शालाओं के शिक्षकों को मुख्याध्यापक के पद पर पदोन्नत किया है। इनमें मराठी माध्यम की ९ और हिंदी माध्यम की ६ शालाएं शामिल हैं। यह प्रमोशन शिक्षकों की सेवा वरिष्ठता के आधार पर किया गया है। महानगरपालिका, जो २००२ में स्थापित हुई थी, क्षेत्र के कई माध्यमों की शालाओं का संचालन करती है, जिनमें मराठी, हिंदी और गुजराती माध्यम शामिल हैं। इस बार चयनित शिक्षकों को उनके शैक्षिक योगदान और अनुभव के आधार पर पदोन्नत किया गया है। मराठी माध्यम से पदोन्नत शिक्षकों में ममता पिंपले, जयंती लोखंडे, नंदा गायकवाड़ आदि शामिल हैं। वहीं, हिंदी माध्यम से माला सुतार, सुमिता असरा, दुर्गा यादव, पारसनाथ यादव प्रमुख नाम हैं। महानगरपालिका आयुक्त और प्रशासनिक अधिकारियों ने इस प्रक्रिया को पारदर्शिता और सेवा वरिष्ठता के अनुसार संपन्न किया। शिक्षकों और विद्यालयों के विकास के लिए यह कदम सराहनीय माना जा रहा है। प्रमोशन के बाद इन शिक्षकों से विद्यालयों के प्रशासन और छात्रों के शैक्षणिक स्तर को और बेहतर बनाने की अपेक्षा की जा रही है।