
मीरा-भायंदर। भारी बारिश के बाद शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए मीरा-भायंदर महानगरपालिका ने शुक्रवार को “गहन सफाई अभियान” का आयोजन किया। इस अभियान का नेतृत्व आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए. शर्मा ने किया और वे स्वयं हाटकेश चौक क्षेत्र में सफाई कार्य में शामिल हुए। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. सचिन बांगर, सहायक आयुक्त योगेश गुणीजन, सफाई निरीक्षक, अग्निशमन दल एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर निगम की ओर से शहर के 10 स्थानों पर व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, बाजार क्षेत्रों और मानसून के बाद जमा हुए कचरे को साफ कर नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया।