डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक को विश्व स्तरीय बनाने पर ज़ोर
मुंबई। दादर स्थित इंदू मिल में भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के स्मारक का निर्माण उच्च गुणवत्ता वाले कार्य के साथ किया जाएगा, जो सम्पूर्ण विश्व के लिए आकर्षण और प्रेरणादायक बनेगा। सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने लक्ष्य रखा है कि इस स्मारक का उद्घाटन अप्रैल 2026 तक किया जाएगा। गुरुवार को मंत्री शिरसाट ने इंदू मिल स्मारक के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए कि स्मारक के लिए आवश्यक धनराशि समय-समय पर उपलब्ध कराई जा रही है। इस मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के प्रधान सचिव हर्षदीप कांबले, आयुक्त ओम प्रकाश बकोरिया, अतिरिक्त महानगर आयुक्त विक्रम कुमार, सहायक आयुक्त प्रसाद खैरनार और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। मंत्री ने स्मारक में स्थापित की जा रही सुविधाओं और इसे तीव्र तूफान से सुरक्षित रखने के लिए उठाए गए उपायों की जानकारी ली। वर्तमान में, स्मारक का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और आगे की प्रगति जारी है। इस स्मारक में 100 फीट ऊंचे चबूतरे पर कांस्य धातु की 350 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके अलावा, स्मारक परिसर हरित बनाया जाएगा, जिसमें 1,000 सीटों वाला सभागार, अनुसंधान केंद्र, ध्यान केंद्र, पुस्तकालय और भूमिगत वाहन पार्किंग जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी। इस स्मारक का निर्माण समाज में डॉ. आंबेडकर के योगदान और उनके विचारों को प्रचारित करने का एक महत्वपूर्ण कदम होगा। मंत्री शिरसाट ने आश्वस्त किया कि यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।