
मुंबई। महाराष्ट्र के पर्यटन, खनिकर्म और पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री शंभूराज देसाई ने बुलढाणा जिले के लोणार सरोवर के विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं ताकि इस प्रसिद्ध स्थल पर आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ सके। उन्होंने लोणार सरोवर के संरक्षण, संवर्धन और विकास योजना को लेकर मंत्रालय में एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में पूर्व विधायक संजय रायमुलकर, पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव अतुल पाटणे, पर्यटन निदेशक डॉ. बी.एन.पाटील, एमटीडीसी के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सूर्यवंशी, बुलढाणा जिलाधिकारी किरण पाटिल, सहायक वन संरक्षक चेतन राठौड़, और पुरातत्व विभाग के अधिकारी अरुण मलिक ने भाग लिया। मंत्री देसाई ने बैठक में कहा कि लोणार सरोवर न केवल सामान्य पर्यटकों को आकर्षित करता है, बल्कि यह दुनिया भर के शोधकर्ताओं के लिए भी एक प्रमुख स्थल बन चुका है। यहां तक कि नासा के वैज्ञानिक भी इस क्षेत्र में कई बार शोध करने आ चुके हैं। उन्होंने कहा, “इस जगह की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण पहचान है, और इसे और अधिक विकसित करने की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यहां आएं। मंत्री ने पर्यटन विभाग को आश्वासन दिया कि धन की कोई कमी नहीं होगी और इस स्थान के विकास कार्यों के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। मंत्री ने इस योजना में तारामंडल, संग्रहालय, चिल्ड्रन पार्क, गार्डन और एमटीडीसी रेस्ट हाउस का निर्माण युद्ध स्तर पर शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने पर्यटकों के लिए रोपवे की संभावनाओं का अध्ययन करने का भी सुझाव दिया, जिससे पर्यटकों को यहां आने का और अधिक आकर्षण महसूस हो।