Saturday, March 15, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedराज्यमंत्री मेघना बोर्डीकर ने आयुष्मान भारत योजना कार्ड वितरण का लक्ष्य पूरा...

राज्यमंत्री मेघना बोर्डीकर ने आयुष्मान भारत योजना कार्ड वितरण का लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश

मुंबई। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाता है। इस योजना के तहत अधिक से अधिक नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए आयुष्मान भारत योजना कार्ड वितरण का लक्ष्य पूरा किया जाना चाहिए, यह निर्देश सार्वजनिक स्वास्थ्य राज्यमंत्री मेघना बोर्डीकर ने दिए। वे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) और महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना की समीक्षा बैठक में बोल रही थीं। इस बैठक में राज्य स्वास्थ्य गारंटी सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अण्णासाहेब चव्हाण, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद बोंदरे, वित्तीय सलाहकार प्रमोद पेटकर, महाप्रबंधक (प्रशासन) सुनील सोवितकर, और महाप्रबंधक (ऑपरेशन) रामेश्वर कुंभार उपस्थित थे। राज्यमंत्री बोर्डीकर ने बैठक में कहा कि कोई भी नागरिक फ्री स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे, इसके लिए आयुष्मान भारत कार्ड वितरण का लक्ष्य समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनजागरूकता अभियान को सक्रिय किया जाए और आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, और ग्रामसेवक की मदद से घरेलू सर्वेक्षण और लाभार्थी सर्वेक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना का लाभ अधिक से अधिक मरीजों तक पहुंचे और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें, इसके लिए अधीनस्थ अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। इस बैठक के दौरान, राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं, मानव संसाधन, और अन्य आवश्यक पहलुओं की भी समीक्षा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments