
मुंबई। राजे उमाजी नाईक की जयंती के अवसर पर कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने मंत्रालय में स्थित उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अभिवादन किया। इस मौके पर सामान्य प्रशासन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा वर्मा, उप सचिव दिलीप देशपांडे, सहायक प्रकोष्ठ अधिकारी राजेंद्र बच्छाव समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर राजे उमाजी नाईक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।