
मुंबई। अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण, अपारंपरिक ऊर्जा एवं डेयरी विकास मंत्री अतुल सावे ने मंत्रालय में अपने विभाग का कार्यभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री सावे ने अपारंपरिक ऊर्जा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की और इनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री सावे ने कहा कि अगले सौ दिनों के भीतर इन योजनाओं को तेजी से लागू करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि जनहित में इनका लाभ जल्द से जल्द पहुंच सके। इस अवसर पर ऊर्जा विभाग की अपर मुख्य सचिव आभा शुक्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। पदभार ग्रहण के दौरान श्री सावे का विभागीय अधिकारियों ने स्वागत किया और अपारंपरिक ऊर्जा विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय से काम करने पर जोर देते हुए योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।