
मुंबई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने पिछले दो दिनों में मुंबई में प्रवेश करने वाले कुल 98 दूध वाहनों की जाँच की। इस कार्रवाई में कुल 96 लाख 06 हजार 832 रुपये मूल्य के 1 लाख 83 हजार 397 लीटर दूध के स्टॉक की जाँच की गई। यह जानकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री नरहरि जिरवाल ने मंत्रालय के प्रेस रूम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। मुंबई में मध्यरात्रि में प्रवेश करने वाले दूध वाहनों की जाँच में मुलुंड चेक नाका (पूर्व), हाईवे, आनंदनगर में 13 वाहनों में 1 लाख 41 हजार 60 रुपये मूल्य का 2 हजार 833 लीटर दूध का स्टॉक, मानखुर्द (वाशी) चेक नाका में 41 वाहनों में 31 हजार 200 रुपये मूल्य का 98 हजार 215 लीटर दूध का स्टॉक, दहिसर चेक नाका में 19 वाहनों में 53 लाख 86 हजार 380 रुपये मूल्य का 8 हजार 977 लीटर दूध का स्टॉक और ऐरोली चेक नाका में 25 वाहनों में 40 लाख 48 हजार 192 रुपये मूल्य का 73 हजार 372 लीटर दूध का स्टॉक जब्त किया गया। इसमें गाय का दूध, पाश्चुरीकृत होमोजेनाइज्ड टोंड दूध, डबल टोंड दूध शामिल था। मंत्री श्री जिरवाल ने इस अवसर पर यह भी बताया कि मानखुर्द में जाँच के दौरान निम्न गुणवत्ता वाला दूध पाए जाने पर एक वाहन को वापस भेज दिया गया।