
मुंबई। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मेघाश्रेय संस्था द्वारा सर्वोत्तम नागरिक सम्मान समारोह 2025 कार्यक्रम का भव्य आयोजन सहारा स्टार होटल, विले पार्ले के सभागृह में हर्षोल्लास के साथ किया गया, जिसमें
देश के अलग अलग क्षेत्र से अपने अपने सामाजिक कार्यों में देश का नाम रोशन करने वाले वैज्ञानिक,उद्योग जगत, शिक्षा जगत, मीडिया जगत, फिल्म इंडस्ट्री व अन्य सामाजिक क्षेत्र में में विशेष योगदान देने वाले विभूतियों को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सभापति राम शिंदे, मुंबई भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट आशीष शेलार तथा मेघाश्रेय संस्था की संस्थापिका सीमा सिंह के हाथों सर्वोत्तम नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मेघाश्रेय संस्था की अध्यक्षा सीमा सिंह को बधाई देते हुए कहा कि सीमा सिंह ने पूरे देश के कोने कोने से अपनी मेहनत और परिश्रम से देश का गौरव बढ़ाने वाले देश के कोहिनूरों को सम्मान देने के लिए जो खोज निकाला है, उसके लिए मैं सीमा सिंह को बधाई देता हूं । उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा किये जा रहे ऐसे कार्यों के लिए ये अभिनंदन की पात्र हैं। मै उम्मीद करता हूं कि इसी तरह का कार्य संस्था आगे भी करती रहेगी। राज्यपाल ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम में आकर ऐसे विभूतियों के साथ इनके बीच अपने को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेघाश्रेय संस्था को जहाँ भी मेरी जरूरत पडेगी मैं इस संस्था के साथ हमेशा खड़ा मिलूगा । सम्मान पाने वालों में प्रमुख रूप से पद्म विभूषण डाॅ अनिल काकोडकर, पद्म विभूषण विजय भाटकर, पद्मश्री शंकर महादेवन, पद्म भूषण डॉ अश्विन मेहता, मोहित सूरी, प्रो. रविंद्र कुलकर्णी, शिशिर बजाज, पद्मश्री कुमार शानू, अजिंक्य रमेश देव, मुक्केबाज विजेंद्र सिंह, मीडिया जगत से नविका कुमार, फिल्म जगत से अनुपम खेर, इम्तियाज अली, रूपा गांगुली जैसी तमाम हस्तियों को मेघाश्रेय सर्वोत्तम नागरिक सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया । इस मौके पर आये हुए सभी अतिथियों का संस्था की अध्यक्षा सीमा सिंह, श्रेयेस सिंह, मेघना सिंह ने पुष्पगुच्छ, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस मौके पर सीमा सिंह ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्र से अपना नाम रोशन करने वाली विभूतियों को मेघाश्रेय द्वारा सम्मानित करने तथा इनके बीच रहने पर जो कुछ इनसे सीखने को मिलता है, वह देश के हर नागरिक को सीखना और समझना चाहिए ।जिस दिन ऐसे विभूतियों के साथ देश के हर नागरिक चलने का प्रयास किया तो समझ लेना हमारा देश पुनः एक बार सोने की चिड़िया कहलाएगा तथा विश्व पटल पर अपना नाम प्रथम स्थान पर फहराऐगा। सीमा सिंह ने कहा कि यह नया भारत है। देश के प्रधानमंत्री के परिश्रम और इनके कार्यों को देखकर हमें भी कुछ सीखने को मिलता है। उसी का हम अनुसरण कर इस तरह के कार्यों को करने में अपने को गौरवान्वित समझते हैं। ऐसे ही हमारी संस्था हर साल सर्वोत्तम नागरिक सम्मान से देश में अपने अलग-अलग क्षेत्र में शानदार योगदान देने वाले सम्मानित नागरिकों का सम्मान करने का कार्य करती रहेगी। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।