Tuesday, November 25, 2025
Google search engine
HomeLifestyleझांसी में विशेष गहन पुनरीक्षण पर बैठक: मतदाता सूची की शुद्धता को...

झांसी में विशेष गहन पुनरीक्षण पर बैठक: मतदाता सूची की शुद्धता को लेकर राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील

झांसी, उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन – SIR) की विस्तृत जानकारी दी और सभी दलों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से प्रत्येक बूथ पर अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त कर उनकी सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया ताकि वे बीएलओ के साथ मिलकर गणना प्रपत्र का वितरण और संग्रहण सुनिश्चित कर सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अब प्रत्येक बीएलए प्रतिदिन अधिकतम 50 गणना प्रपत्र मतदाताओं से भरवाकर बीएलओ के पास जमा कर सकेगा। उन्होंने जानकारी दी कि बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र एवं घोषणा पत्र वितरित कर रहे हैं और भरे हुए प्रपत्र की एक प्रति अपने पास रखकर दूसरी प्रति हस्ताक्षर सहित मतदाता को पावती के रूप में दी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना हस्ताक्षरित गणना प्रपत्र वापस मिलने की स्थिति में संबंधित मतदाता का नाम सूची में शामिल नहीं किया जा सकेगा। बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कुछ क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा प्रपत्र वितरित न किए जाने की शिकायत की, जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी ईआरओ और एईआरओ को तत्काल निगरानी कर शेष मतदाताओं तक प्रपत्र पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को चेतावनी देते हुए विशेष अभियान चलाकर प्रपत्रों के शीघ्र संग्रहण और डिजिटाइजेशन के निर्देश दिए तथा समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने और प्रतिदिन समीक्षा करने की बात कही। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments