
मीरा-भायंदर। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में मीरा-भायंदर शहर ने 03 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में अद्वितीय सफलता हासिल की है। यह पुरस्कार नगर पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों और सफाई कर्मियों के समर्पण, प्रतिबद्धता और अनुशासित कार्य संस्कृति का प्रतीक है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में 6 अगस्त 2025 को दोपहर 1 बजे भारत रत्न लता मंगेशकर रंगमंच पर एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व मीरा-भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक राधा विनोद शर्मा (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के मार्गदर्शन में किया गया।
समारोह में राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों—स्त्री एवं पुरुष दोनों को उनकी उत्कृष्ट कार्यकुशलता के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों और पत्रकारों को भी प्रमाण पत्र देकर उनकी सहभागिता को सम्मान प्रदान किया गया। अपने संबोधन में परिवहन मंत्री ने मीरा-भायंदर शहर को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त होने पर सभी नागरिकों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि यह सम्मान समस्त शहरवासियों को समर्पित है। उन्होंने यह भी कहा कि यह उपलब्धि किसी एक दिन का परिणाम नहीं, बल्कि निरंतर प्रयासों और अभिनव पहलों की देन है, जिसे बनाए रखने के लिए हमें और अधिक मेहनत करनी होगी। आयुक्त राधा विनोद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “यह पुरस्कार हमारी ‘स्वच्छता सेवा’ भावना का प्रतिफल है, जहां हर सफाई कर्मचारी ने पूरी निष्ठा से शहर को स्वच्छ रखने में योगदान दिया। अब हमारा लक्ष्य न केवल इस स्थान को बनाए रखना है, बल्कि मीरा-भायंदर को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हराभरा बनाना है। समारोह में अतिरिक्त आयुक्त डॉ. संभाजी पानपट्टे, अतिरिक्त आयुक्त प्रियंका राजपूत, उपायुक्त डॉ. सचिन बांगर, उपायुक्त श्रीमती कविता बोरकर, शहर अभियंता दीपक खाम्बित, पूर्व नगरसेवक, धर्मार्थ संगठनों के पदाधिकारी, पत्रकार, स्वच्छता निरीक्षक और सभी महिला-पुरुष सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। यह आयोजन न केवल एक उपलब्धि का उत्सव था, बल्कि स्वच्छता को नागरिक उत्तरदायित्व और प्रशासनिक संकल्प के रूप में प्रस्तुत करने वाला प्रेरणादायक उदाहरण भी था।