
नागपुर। नागपुर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर बाजारगांव स्थित सोलर इंडस्ट्रीज की विस्फोटक इकाई में बुधवार देर रात हुए शक्तिशाली विस्फोट में एक कर्मचारी की मौत हो गई और कम से कम 17 लोग घायल हो गए। आधी रात 12 से 12:30 बजे के बीच सुरक्षा और वाणिज्यिक विस्फोटक इकाई में हुए इस हादसे से इकाई का एक हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट से लगभग 20 मिनट पहले रिएक्टर से लगातार धुआँ उठ रहा था। अचानक हुए धमाके ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया और उड़ते मलबे ने कई कर्मचारियों को घायल कर दिया। एक कर्मचारी ने बताया कि विस्फोट के बाद 40–50 लोग पत्थरों की चपेट में आए। घायलों को आसपास के निजी अस्पतालों और नागपुर के ढांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आईसीयू प्रभारी डॉ. नृपाल धांडे ने बताया कि अस्पताल में 22–23 लोगों का इलाज किया गया, जिनमें से अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दो महिलाओं सहित नौ मरीज निगरानी में हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुँचा और संयंत्र परिसर को सील कर दिया। रातभर भारी सुरक्षा तैनात रही और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। एनसीपी (एसपी) नेता अनिल देशमुख ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं औद्योगिक सुरक्षा मानकों के कड़े पालन की आवश्यकता को रेखांकित करती हैं। गौरतलब है कि बाजारगांव स्थित इस इकाई में दो साल से भी कम समय में यह दूसरा बड़ा विस्फोट है।