
मुंबई। ‘वंदे मातरम’ की 150वीं सालगिरह के अवसर पर शुक्रवार को मुंबई स्थित महाराष्ट्र राजभवन में इस ऐतिहासिक गीत का पूरा वर्जन सामूहिक रूप से गाया गया। इस अवसर पर राजभवन का वातावरण राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना से ओत-प्रोत हो उठा। कार्यक्रम में राज्यपाल के डिप्टी सेक्रेटरी एस. राममूर्ति, राज्यपाल के हाउसहोल्ड कंट्रोलर डॉ. निशिकांत देशपांडे, एडीसी अभयसिंह देशमुख सहित राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। राजभवन में तैनात पुलिस अधिकारी और जवान भी इस सामूहिक गायन में शामिल हुए।‘वंदे मातरम’ पीढ़ियों से भारतीयों के हृदय में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने वाला गीत रहा है। इसकी 150 वर्ष पुरानी गौरवशाली विरासत को सम्मान देने के लिए मुंबई राजभवन में आयोजित इस कार्यक्रम ने राष्ट्रीय गौरव, एकता और देशप्रेम की भावना को नई ऊर्जा प्रदान की।




