
झांसी, उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत झांसी जनपद में दो चरणों में विवाह समारोह आयोजित किए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने जानकारी दी कि पहला कार्यक्रम 3 नवंबर 2025 (सोमवार) को रामराजा गार्डन, कोछाभांवर में तथा दूसरा कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को खैर इंटर कॉलेज, गुरसरांय में संपन्न होगा। इन कार्यक्रमों का सफल संचालन सुनिश्चित करने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 3 नवंबर को आयोजित होने वाले समारोह में नगर निगम झांसी, विकास खंड बबीना, बड़ागांव, विरगांव, मोंठ, नगर पंचायत बड़ागांव, नगर पंचायत मोंठ, नगर पालिका बरूआसागर, नगर पालिका चिरगांव, नगर पालिका समथर और कैंट बोर्ड बबीना के जोड़े शामिल होंगे। वहीं 7 नवंबर को आयोजित होने वाले दूसरे चरण के कार्यक्रम में विकास खंड बामौर, गुरसरांय, मऊरानीपुर, बंगरा, नगर पालिका गुरसरांय, नगर पंचायत एरच, टोडी फतेहपुर, गरौठा, नगर पालिका मऊरानीपुर, रानीपुर और कटेरा के जोड़े विवाह सूत्र में बंधेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन करें और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। अपर नगर आयुक्त, समस्त विकास खंड अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को भी कार्यक्रम में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों सहित उपस्थित रहने और संबंधित क्षेत्र के जोड़ों की पहचान, उपस्थिति दर्ज कराने तथा सामग्री वितरण में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को विकास खंड मोंठ एवं चिरगांव, जिला कार्यक्रम अधिकारी को बंगरा एवं मऊरानीपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी को बड़ागांव एवं बबीना, खंड विकास अधिकारी बामौर को बामौर एवं गुरसरांय, और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को समस्त शहरी क्षेत्रों के जोड़ों के विवाह एवं उपहार सामग्री वितरण का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सामाजिक एकता, सादगी और पारस्परिक सहयोग की भावना को सशक्त बनाती है, इसलिए सभी अधिकारी समन्वयपूर्वक कार्य करें ताकि आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।




