
पुणे। एक तलाकशुदा महिला को शादी का भरोसा दिलाकर धोखाधड़ी और ब्लैकमेल करने के आरोप में पुणे पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आलोक अजयकुमार पुरोहित, निवासी शास्त्री नगर, जयपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे दिल्ली से हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि वह मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर झूठी पहचान बनाकर कई महिलाओं को निशाना बनाता था। पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ के अनुसार पीड़िता ने 27 सितंबर 2025 को वाकड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी पुरोहित ने शादीशुदा होने के बावजूद खुद को सिंगल बताकर JeevanSaathi.com, Shaadi.com और ITM Shaadi.com पर अपना प्रोफाइल बनाया। उसने पीड़ित महिला से जान-पहचान बढ़ाई, फिर शादी का वादा कर उसका विश्वास जीता और पुणे में उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। पुलिस में शिकायत करने पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर वाकड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और आरोपी को दिल्ली से हिरासत में लेने के बाद 7 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला है कि पुरोहित अलग-अलग कंपनियों को मैनपावर सप्लाई करने का काम करता है और उसका मुंबई में भी ऑफिस है। पहली पत्नी को तलाक देने के बाद उसने दूसरी शादी की, लेकिन इसके बावजूद वह मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहा और पढ़ी-लिखी महिलाओं को निशाना बनाता रहा। उसकी पहली और दूसरी पत्नी प्राइवेट सेक्टर में ऊंचे पदों पर कार्यरत हैं और दूसरी पत्नी को भी उसके आपराधिक व्यवहार के बारे में जानकारी नहीं थी। पुलिस का कहना है कि महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों की कई महिलाएं पुरोहित की ठगी का शिकार हुई होने की आशंका है। पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे, जॉइंट कमिश्नर शशिकांत महावरकर और पुलिस उपायुक्त (जोन 2) विशाल गायकवाड़ के मार्गदर्शन में संत तुकाराम नगर पुलिस स्टेशन की सीनियर इंस्पेक्टर वनिता धुमाल मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस ने उन महिलाओं से आगे आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है, जो इस आरोपी द्वारा धोखे का शिकार हुई हैं।




