
मुंबई। क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सांताक्रूज (पूर्व) के कलिना क्षेत्र में घरेलू विवाद के बाद अपनी 14 वर्षीय बेटी की हत्या और पत्नी की हत्या का प्रयास करने के आरोप में 40 वर्षीय मोहम्मद सुलेमान रज्जाक कुजरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार का रहने वाला है और वारदात के बाद मुंबई से फरार हो गया था। पुलिस ने तकनीकी खुफिया जानकारी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसका पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया और आगे की जांच के लिए वकोला पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार, सुलेमान बेरोजगार था और शराब की लत से जूझ रहा था। इसी वजह से उसकी पत्नी नसीमा मोहम्मद सुलेमान कुजरा से आए दिन झगड़े होते रहते थे। 15 अक्टूबर की रात से 16 अक्टूबर की दोपहर के बीच यह विवाद हिंसक रूप में बदल गया। आवेश में आकर सुलेमान ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी और 14 वर्षीय बेटी असगरी पर हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गईं, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गुरुवार दोपहर स्थानीय निवासियों ने मां-बेटी को खून से लथपथ हालत में देखा और तुरंत वकोला पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को वी.एन. देसाई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने असगरी को मृत घोषित कर दिया, जबकि नसीमा की हालत गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। नसीमा के भाई निजामुद्दीन कारी राइन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी की तलाश में क्राइम ब्रांच यूनिट 8, 9 और 10 ने संयुक्त अभियान चलाया। मोबाइल बंद होने से लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी से यह पता चला कि सुलेमान बिहार के अपने पैतृक गांव भाग गया है। पुलिस ने वहां जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बेरोजगारी, पारिवारिक तनाव और शराब की लत से परेशान था। फिलहाल उसे मुंबई लाकर वकोला पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां उससे आगे की कानूनी पूछताछ जारी है।