
संवाददाता
मुंबई। घाटकोपर पुलिस ने एक 40 वर्षीय शादीशुदा महिला को उसकी ही अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल और रंगदारी वसूलने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद नदीम रजाक इनामदार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ महिला की शिकायत के आधार पर रंगदारी, धमकी और जबरन वसूली के गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला घाटकोपर में अपने पति के साथ रहती है और एक ब्यूटी पार्लर चलाती है। करीब दो साल पहले उसकी मुलाकात आरोपी नदीम से हुई थी। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे रोमांटिक रिश्ते में बदल गई। इसी दौरान आरोपी ने किसी तरह महिला की कुछ निजी और अश्लील तस्वीरें हासिल कर लीं। यही तस्वीरें बाद में ब्लैकमेलिंग का हथियार बन गईं। पिछले कई महीनों से नदीम इन तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देकर महिला से पैसे वसूल रहा था। महिला ने समाज में बदनामी के डर से उसे करीब ₹45,000 तक दे भी दिए। बावजूद इसके, आरोपी उसकी परेशानियां बढ़ाता रहा और लगातार अधिक पैसों की मांग करता रहा। पुलिस के अनुसार, नदीम ने धमकी दी थी कि अगर महिला ने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसके पति को उनके रिश्ते की जानकारी दे देगा, उसे और महिला दोनों को नुकसान पहुंचाएगा और उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। कुछ दिन पहले आरोपी ने फिर से ₹45,000 की मांग की। जब महिला ने इंकार किया, तो नदीम ने कथित तौर पर उसके पति को फोन किया और उससे भी पैसे मांगने की कोशिश की। साथ ही तस्वीरें वायरल करने की धमकी भी दी। लगातार ब्लैकमेल और मानसिक उत्पीड़न से परेशान महिला ने आखिरकार अपने पति को सारी बात बताई और पति-पत्नी दोनों मिलकर पुलिस के पास पहुंचे। शनिवार को महिला ने औपचारिक रूप से घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उसी रात पुलिस ने मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिसमें शिकायतकर्ता महिला की अश्लील तस्वीरें मिलने का दावा किया जा रहा है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने तस्वीरें कहीं और साझा की हैं या किसी अन्य महिला को इसी तरह ब्लैकमेल तो नहीं किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।




