
मालेगांव। शहर के हिरापुरा मैदान क्षेत्र में 14 अक्टूबर की रात पुलिस ने छापा मारकर अवैध रूप से एम डी पाउडर बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 194 ग्राम एम डी पाउडर जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 5.82 लाख रुपये है। यह कार्रवाई नाशिक ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक मालेगांव तेजबीर सिंह संधू के नेतृत्व में की गई। विशेष पथक को गुप्त सूचना मिलने पर हिरापुरा मैदान परिसर में घेरा बनाकर अन्सारी इस्तियाक मुख्तार अहमद (25), जलाल अहमद मोहम्मद हनीफ शेख (32) और मोसिन खान जैनुलाब्दीन पठाण (37) को गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपी का नाम परवेज गोवंडी है और उसकी तलाश जारी है। इस मामले में किल्ला पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है कि जब्त मादक पदार्थ कहां से लाया गया था। कार्रवाई में किल्ला पुलिस थाने के निरीक्षक सुधीर पाटिल के मार्गदर्शन में पो उ नि पाराजी वाघमोडे, दिनेश शेरावते, सचिन बेदाडे, राकेश जाधव, अक्षय चौधरी, राम निसाल, पंकज भोये तथा तकनीकी विभाग के हेमंत गिलबिले, प्रदीप बहिरम और नितीन गांगुर्डे शामिल रहे।