
मुंबई। मालेगांव तालुका के डोंगराले गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी और बेरहमी से हत्या की घटना को अत्यंत गंभीर, शर्मनाक और इंसानियत को शर्मसार करने वाला बताते हुए राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए त्वरित आर्थिक मदद की घोषणा की है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने शनिवार को जानकारी दी कि सरकार ने ‘मनोधैर्य योजना’ के तहत पीड़ित परिवार को तत्काल 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की मंजूरी दी है। घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री अदिति तटकरे ने प्रशासन को निर्देश दिए थे कि पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद सुनिश्चित की जाए। उनके निर्देशों के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा गया, जिस पर जिला महिला एवं बाल विकास समिति ने त्वरित निर्णय लेते हुए मनोधैर्य योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की। मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि यह सहायता केवल तत्काल राहत के रूप में दी जा रही है, क्योंकि इस जघन्य अपराध से परिवार को जो मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक आघात पहुंचा है, उसकी भरपाई किसी भी आर्थिक मदद से संभव नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने भरोसा दिलाया है कि आगे की जांच प्रक्रिया के दौरान पीड़ित परिवार की सुरक्षा, कानूनी सहायता, पुनर्वास और आवश्यक समन्वय के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। विभाग ने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में परिवार को हर स्तर पर सहयोग, मार्गदर्शन और संरक्षण उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन्हें न्याय दिलाने की प्रक्रिया में कोई कमी न रहे।




