
मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर कस्टम्स विभाग ने वन्यजीव तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए ठाणे की एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया है। उसके सामान से 154 विदेशी जानवर जीवित अवस्था में बरामद किए गए हैं। पकड़े गए जीवों में एनाकोंडा, इगुआना, रैकून, छिपकलियाँ और विभिन्न प्रजातियों के कछुए शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, महिला की गतिविधियाँ संदिग्ध लगने पर उसे रोका गया और उसके लगेज की गहन जांच की गई। तलाशी के दौरान बैगों के अंदर गुप्त रूप से छिपाए गए कई दुर्लभ और लुप्तप्राय जीव मिले। शुरुआती जांच में कई प्रजातियों के संरक्षित और प्रतिबंधित श्रेणी में आने की पुष्टि हुई है। बरामद सभी जानवरों को चिकित्सा जांच और उचित देखभाल के लिए रेस्क्यूइंग एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर (RAW) को सौंपा गया है। कस्टम्स ने मामले की सूचना वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) को दे दी है और यह जांच जारी है कि जानवरों को भारत में किस उद्देश्य से लाया जा रहा था तथा सप्लाई चेन में और कौन शामिल है। आरोपी महिला के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बरामद जानवरों को उनके मूल देशों में वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और इस पूरे रैकेट के अन्य कड़ियों की तलाश की जा रही है। एयरपोर्ट पर यह कार्रवाई वन्यजीवों की अवैध तस्करी पर एक बड़ा प्रहार मानी जा रही है।




