मुंबई। मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर की शाम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरों ने 12.4 लाख रुपये मूल्य की चोरी को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, समारोह के बाद 13 लोगों ने आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें 11 सोने की चेन, 2 पर्स और कई मोबाइल फोन चोरी होने की घटनाएं शामिल थीं। चोरी का यह सिलसिला तब हुआ जब उपस्थित लोग कार्यक्रम समाप्त होने के बाद गेट नंबर 2 से बाहर निकल रहे थे। भारी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर चोरों ने पर्स और गहनों पर हाथ साफ कर लिया। इस हाई-प्रोफाइल समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य गणमान्य लोगों सहित हजारों लोग उपस्थित थे। इसके लिए 4,000 पुलिसकर्मियों के अलावा SRPF प्लाटून, QRT, दंगा नियंत्रण इकाइयां, डेल्टा और कॉम्बैट टीमें और BDDS जैसी सुरक्षा टीमें तैनात थीं। बावजूद इसके, चोरी की इन घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर किया है। शिकायतकर्ताओं में तीन महिलाएं भी शामिल हैं, और चोरी का कुल मूल्य 12.4 लाख रुपये आंका गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने गवाहों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों का पता लगाने का भरोसा जताया है। चोरी की इन घटनाओं ने इतने बड़े आयोजन में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।