
पालघर। विरार पूर्व के आरजे सिग्नल इलाके में मंगलवार दोपहर एक फर्नीचर की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सोशल मीडिया पेज ‘विरार मेरी जान’ द्वारा साझा किए गए वीडियो में दमकलकर्मियों को धुएं और लपटों के बीच आग बुझाने में जुटा हुआ देखा जा सकता है। घटना दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकान में रखा सारा फर्नीचर और सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि आसपास के क्षेत्रों में भी अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग ने समय रहते आग को आसपास की इमारतों में फैलने से रोक लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। गौरतलब है कि 18 अक्टूबर को भी विरार के जीवदानी मंदिर पहाड़ी इलाके में देर रात करीब 1 बजे आग लग गई थी। हालांकि उस घटना में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी और आग को मंदिर परिसर तक फैलने से पहले ही बुझा लिया गया था। जीवदानी मंदिर विरार की एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। विशेषकर त्योहारों के दौरान यहां भारी भीड़ रहती है। हाल के दिनों में विरार क्षेत्र में लगातार आग लगने की घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन की सतर्कता और फायर सेफ्टी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।