
मुंबई। मुंबई कस्टम्स ज़ोन-3 के एयरपोर्ट कमिश्नरेट के अधिकारियों ने 11 से 15 दिसंबर 2025 के बीच चलाए गए एक विशेष एनफोर्समेंट ड्राइव के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंकॉक से आने वाले यात्रियों से कुल 33.422 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड ज़ब्त की है। यह ज़ब्ती आठ अलग-अलग मामलों में की गई, जिसमें विभिन्न अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आए 11 यात्री शामिल हैं। सभी आरोपियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एमडीपीएस) एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है। कस्टम्स अधिकारियों के अनुसार, पैसेंजर प्रोफाइलिंग के आधार पर की गई कार्रवाई में चार मामलों में पांच यात्रियों के पास से 16.482 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय अवैध बाज़ार में अनुमानित कीमत करीब 16.48 करोड़ रुपए है। वहीं, विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई में चार अन्य मामलों में छह यात्रियों से 16.940 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 16.94 करोड़ रुपए आंकी गई है। अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए प्रतिबंधित मादक पदार्थों के स्रोत, तस्करी नेटवर्क और संभावित अंतरराष्ट्रीय व घरेलू लिंक का पता लगाने के लिए आगे की विस्तृत जांच जारी है।




