
मुंबई। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम्स विभाग (ज़ोन-3) ने १८ से २२ दिसंबर २०२५ के बीच तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ, सोना और विदेशी मुद्रा ज़ब्त की है। इस कार्रवाई में कुल ८ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कस्टम्स अधिकारियों ने बैंकॉक से आए ७ यात्रियों के पास से लगभग ४८ किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ४८ करोड़ रुपए आंकी गई है, जबकि मस्कट से आए एक यात्री के पास से करीब १६.२० लाख रुपए की एम्फ़ैटेमिन ज़ब्त की गई। तस्करों ने ड्रग्स को शैम्पू की बोतलों और स्नैक्स के डिब्बों में छिपाकर लाने की कोशिश की थी। इसके अलावा, दो यात्रियों से ३५ लाख रुपए से अधिक के हीरे जड़े सोने के आभूषण, एक यात्री से करीब २५ लाख रुपए के पॉलिश किए हुए अर्ध-कीमती पत्थर और मुंबई से फुजैराह जा रहे दो यात्रियों के पास से लगभग ४५ लाख रुपए की विदेशी मुद्रा भी पकड़ी गई। मुंबई कस्टम्स ने स्पष्ट किया है कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था बेहद कड़ी है। नशीले पदार्थों और अवैध तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य संबंधित कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। कस्टम्स अधिकारियों के मुताबिक, तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।




