
पालघर। वसई-विरार सिटी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (वीवीएमसी) ने 30 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 के बीच 67,710 स्क्वायर फीट से अधिक अवैध और खतरनाक स्ट्रक्चर गिरा दिए। यह कार्रवाई शहर में बढ़ते अवैध निर्माण और असुरक्षित इमारतों से होने वाले हादसों को रोकने के लिए की गई।
हर डिवीजन के लिए स्पेशल स्क्वॉड
शहर भर में डिमोलिशन ड्राइव के लिए हर डिवीजन में स्पेशल स्क्वॉड बनाए गए। हर टीम में एक सीनियर क्लर्क और चार जूनियर इंजीनियर शामिल थे, जिन्हें अवैध इमारतों, कमर्शियल यूनिट्स, चॉल और खतरनाक स्ट्रक्चर की पहचान कर उन्हें हटाने का काम सौंपा गया। कार्रवाई की निगरानी एडिशनल कमिश्नर (नॉर्थ और साउथ) और डिप्टी कमिश्नर कर रहे थे।
- वार्ड बी: तुलिंज पुलिस स्टेशन, यशवंत हाइट्स और मोरेगाँव झील इलाके के पास 3,600 स्क्वायर फीट।
- वार्ड सी: राशिद कंपाउंड, गोकुलवाड़ा, वनोथा पाड़ा और जीवदानी कृपा चॉल में 17,400 स्क्वायर फीट।
- वार्ड ई: माहेश्वरी अपार्टमेंट और गणपति गली में 10,260 स्क्वायर फीट।
- वार्ड एफ: रिचर्ड कंपाउंड और अवधूत आश्रम के सामने 4,900 स्क्वायर फीट।
- वार्ड जी: पाटिलपाड़ा से मालजीपाड़ा और आर्यन एग्री कट्टा हाईवे के किनारे 20,600 स्क्वायर फीट।
- वार्ड आई : रेमेडी चर्च के पास 1,050 स्क्वायर फीट।
- स्पेशल प्लानिंग अथॉरिटी एरिया: टोकरे और खैरपाड़ा में 9,900 स्क्वायर फीट।
वीवीएमसी अधिकारियों के अनुसार, यह ड्राइव अवैध कंस्ट्रक्शन रोकने और स्ट्रक्चरल रूप से असुरक्षित इमारतों से होने वाले हादसों को रोकने के चल रहे अभियान का हिस्सा है। नगर निकाय ने चेतावनी दी है कि आने वाले हफ्तों में अन्य वार्डों में भी इसी तरह की डिमोलिशन कार्रवाई जारी रहेगी।




