Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमहेश कोठारे ने जताया पीएम मोदी और भाजपा के प्रति समर्थन, संजय...

महेश कोठारे ने जताया पीएम मोदी और भाजपा के प्रति समर्थन, संजय राउत ने दी ‘तात्या बिच्छू’ की चेतावनी

मुंबई। एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता महेश कोठारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति खुलकर अपना समर्थन जताया। बोरीवली में प्रवीण दरेकर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कोठारे ने मंच से कहा- मैं मोदीजी का भक्त हूं, मैं भाजपा का भक्त हूं, और भविष्यवाणी की कि “मुंबई में कमल जरूर खिलेगा। उन्होंने अपने पुराने चुनावी भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे पीयूष गोयल के प्रचार के लिए आए थे, तब भी उन्होंने कहा था कि लोग सिर्फ सांसद नहीं बल्कि मंत्री चुन रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब इस विभाग से पार्षद नहीं बल्कि महापौर चुना जाएगा। महेश कोठारे के इस बयान ने मराठी सिनेमा और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस पर शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने पलटवार करते हुए तंज कसा। राउत ने कहा, “महेश कोठारे निश्चित रूप से मराठी ही हैं ना? मुझे संदेह है। उन्होंने जोड़ा कि “हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन आप एक कलाकार हैं, आपकी फिल्में केवल भाजपा समर्थकों ने नहीं देखीं। इसके बाद संजय राउत ने मजाकिया लहजे में कोठारे की प्रसिद्ध फिल्म ‘झपाटलेला’ के पात्र का संदर्भ देते हुए कहा- अगर आपने ऐसा कुछ कहा है तो तात्या बिच्छू (तात्या विंचू) आपको काट लेगा, वह रात में आकर आपका गला दबाएगा। यह पहली बार नहीं है जब कोठारे ने सत्ताधारी नेताओं की प्रशंसा की हो। इससे पहले भी वे अंबरनाथ में ‘धर्मवीर आनंद दिघे नाट्यमंदिर’ के लोकार्पण समारोह में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सांसद श्रीकांत शिंदे की तारीफ कर चुके हैं। उस समय उन्होंने श्रीकांत शिंदे से ‘झपाटलेला’ (जुनूनी) बने रहने और एकनाथ शिंदे के ‘धड़ाकेबाज’ (दमदार) कामकाज की सराहना करते हुए उम्मीद जताई थी कि वे कलाकारों के लिए भी काम करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments