
मुंबई। महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति के नेताओं ने बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस मौके पर फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद थे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद फडणवीस ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि महायुति ने सरकार गठन के लिए समर्थन पत्र सौंपा और राज्यपाल से अनुरोध किया कि उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाए। राज्यपाल ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए फडणवीस को गुरुवार शाम 5:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। फडणवीस ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद के मुद्दे को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा, सीएम और डीसीएम के पद केवल तकनीकी पद हैं। हम सभी महाराष्ट्र के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे। बाकी मंत्रियों के बारे में निर्णय आगामी बैठकों में लिया जाएगा। वहीं अजित पवार ने सरकार के कामकाज पर भरोसा जताया और कहा, “हम राज्य में सरकार चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी सरकार के पिछले 2.5 वर्षों के कार्यों पर गर्व जताया और कहा कि यह समय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि महायुति ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।




