
ठाणे। राज्य संचालित बिजली वितरण कंपनी महावितरण ने ठाणे और पालघर जिलों के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेकर अपने बिजली से जुड़े लंबित विवादों का समाधान करवाएँ। कंपनी का कहना है कि यह अवसर उपभोक्ताओं को मध्यस्थता के माध्यम से तेज़, सरल और आपसी सहमति से न्याय दिलाने का मौका देता है। महावितरण के उप मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत इगतपुरिकर ने बताया कि दोनों जिलों में 2.62 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को नोटिस भेजे गए हैं, लेकिन जिन उपभोक्ताओं को नोटिस नहीं मिला है, वे भी अपने-अपने तालुका कोर्ट में जाकर लोक अदालत में हिस्सा ले सकते हैं। लोक अदालत में ऐसे विवाद निपटाए जाते हैं जो अदालतों में लंबित हैं या मुकदमे से पहले के चरण में हैं, और यहां होने वाले समझौते सिविल कोर्ट के आदेश के समान मान्य और सभी पक्षों पर बाध्यकारी होते हैं। महावितरण ने कहा कि उपभोक्ता इस अवसर का लाभ उठाकर अपने पुराने बिल, अधिभार, जुर्माने या अन्य विवादित मामलों का सौहार्दपूर्ण निपटारा सुनिश्चित कर सकते हैं।




