
मुंबई। महाराष्ट्र राज्य विद्युत पारेषण कंपनी (महापारेषण) ने सामाजिक उत्तरदायित्व और प्रभावी जनसंपर्क के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि दर्ज की है। कंपनी को विश्व नवाचार एवं परिवर्तन प्रबंधन संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित ‘पीआरओ पीआर ग्लोब सामाजिक उत्तरदायित्व संचार उपलब्धि पुरस्कार-2025’ के अंतर्गत सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है। यह पुरस्कार आगामी 28 जनवरी, 2026 को रोम (इटली) में आयोजित होने वाले पीआरओ पीआर रोमन फोरम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष छह महाद्वीपों के कुल 76 अंतर्राष्ट्रीय निर्णायकों ने विभिन्न संगठनों की सामाजिक उत्तरदायित्व, जनसंपर्क और संचार परियोजनाओं का मूल्यांकन किया, जिसमें महापारेषण को ‘सामाजिक उत्तरदायित्व संचार उपलब्धि’ श्रेणी में विश्व के शीर्ष तीन संगठनों में स्थान प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि इस पुरस्कार के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता। यह आयोजन पिछले 14 वर्षों से क्रोएशिया स्थित अप्रीओरी वर्ल्ड एजेंसी द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसे चार प्रमुख वैश्विक जनसंपर्क संगठनों—PRCA (पब्लिक रिलेशंस एंड कम्युनिकेशंस एसोसिएशन), IPRA (इंटरनेशनल पब्लिक रिलेशंस एसोसिएशन), CIPR (चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक रिलेशंस) और ICCO (इंटरनेशनल कम्युनिकेशंस कंसल्टेंसी ऑर्गनाइजेशन) का समर्थन प्राप्त है। इस पुरस्कार का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर सामाजिक, पर्यावरणीय और संचार के क्षेत्रों में पारदर्शी, सकारात्मक और नवोन्मेषी पहलों को प्रोत्साहन देना है। महापारेषण के लिए यह सम्मान न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। महापारेषण के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. संजीव कुमार ने इस सफलता का श्रेय कंपनी के जनसंपर्क विभाग और उसकी टीम वर्क को दिया। उन्होंने कहा कि विभाग ने मीडिया जगत में हो रहे निरंतर परिवर्तनों को समझते हुए अपने कार्यों में रचनात्मकता, नवाचार और तकनीकी प्रयोग, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग से कई प्रभावी पहलें की हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी महापारेषण का जनसंपर्क विभाग इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करता रहेगा और कंपनी का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करेगा।




